GetStudySolution


Getstudysolution is an online educational platform that allows students to access quality educational services and study materials at no cost.


NCERT Solutions for Class 1 hindi chapter 17 – चकई के चकदुम


Question Answers

चकई के चकदुम

This  Will  provide you all question and solution of Class 1 Hindi Chapter 17 – चकई के चकदुम in detail.

 


Question :

चकई के चकदुम, कवि बनें हम-तुम।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम

अम्माँ की रसोई, खाना खाएँ हम-तुम।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम

………………………………………….

चकई ………………………………….

चकई के ………………………………

Answer:

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम

अम्माँ की रसोई, खाना खाएँ हम-तुम।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम

खूब मौज़ उड़ाएं हम-तुम।

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम

चकई के चकदुम, चकई के चकदुम


Question :

पढ़ो और उसका चित्र बनाओ।

कागज़ की नैया,

पार करें हम-तुम।

 

गाँव की मड़ैया,

साथ रहे हम-तुम।

 

फुलवा की बगिया,

फूल चुनें हम-तुम।

Answer:

कागज़ की नैया,

पार करें हम-तुम।

गाँव की मड़ैया,

साथ रहे हम-तुम।

फुलवा की बगिया,

फूल चुनें हम-तुम।

(नोट: विद्यार्थी इसी तरह स्वयं चित्र बना सकते हैं।)




summary

‘चकई के चकदुम’ कविता के रचयिता रमेश तैलंग हैं। इस कविता के माध्यम से कवि ने ग्रामीण परिवेश का चित्रण बड़े ही सुंदर और सहज शब्दों में किया है। कवि बच्चों से कहता है कि आओ, हम तुम मिलकर गाँव में बनी झोंपड़ी में साथ-साथ रहें। ग्वाले की गाय का दूध हम-तुम मिलकर पिएँ। कवि कहता है कि हम-तुम मिलकर पानी में कागज़ की नाव तैराएँ और फुलवा की बगिया से फूल चुनें। अंत में वे खेल समाप्ति की घोषणा करते हैं और घर चलने को कहते हैं।