Getstudysolution is an online educational platform that allows students to access quality educational services and study materials at no cost.
पाठ से
प्रश्न 1.
रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए? [Imp.]
उत्तर
रक्त के बहाव को रोकने के लिए उस स्थान पर कसकर साफ़ कपड़ा बाँध देना चाहिए, क्योंकि दबाव पड़ने पर रक्त का बहना कम हो जाता है फिर जल्दी ही डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
प्रश्न 2.
खून को ‘भानुमती का पिटारा” क्यों कहा जाता है?
उत्तर-
खून को ‘भानुमती का पिटारा’ इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें लाखों कण तरह-तरह के होते हैं। इसमें यदि सूक्ष्मदर्शी से खून की एक बूंद को जाँचा जाए तो इसमें लाखों की संख्या में लाल रक्त कण मौजूद होते हैं जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते। इसके अलावे इसके दो भाग होते हैं-पहला तरल भाग प्लाज्मा कहलाता है। दूसरे भाग में छोटे-छोटे कई कण होते हैं, जो प्लाज्मा में तैरते रहते हैं। इन कणों में कुछ लाल, कुछ-कुछ सफ़ेद तथा कुछ रंगहीन कण होते हैं। यह रंगहीन कण बिंबाणु कहलाते हैं। रक्त की एक बूंद में इतनी सारी चीज मौजूद होने के कारण ही उसे ‘भानुमती का पिटारा’ कहा जाता है।
प्रश्न 3.
एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या खाना चाहिए?
उत्तर
एनीमिया से बचने के लिए हमें पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। हमें अपने भोज्य पदार्थों में उचित मात्रा में हरी सब्ज़ियाँ, फल, दूध, अंडे व गोश्त खाना चाहिए ताकि हमारे शरीर को प्रोटीन, लौहतत्त्व और विटामिन पूरी तरह मिलते रहें। |
प्रश्न 4.
पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है? [Imp.]
उत्तर
पेट में कीड़े दूषित जल और खाद्य पदार्थों द्वारा शरीर में प्रवेश करते हैं। इनसे बचने के लिए सफ़ाई से बने खाद्य पदार्थ ग्रहण करने चाहिए। भोजन करने से पहले हाथ धोने चाहिए और साफ़ जल पीना चाहिए। इसके अलावा हमें कभी नंगे पाँव नहीं घूमना चाहिए क्योंकि जमीन की ऊपरी सतह पर एक प्रकार के कीड़े पाए जाते हैं। ये अंडों से उत्पन्न लार्वे की सहायता से शरीर में प्रवेश कर आँतों तक पहुँच जाते हैं इसलिए नंगे पाँव कभी घूमना नहीं चाहिए।
प्रश्न 5.
रक्त के सफ़ेद कणों को ‘वीर सिपाही’ क्यों कहा गया है? [Imp.]
उत्तर
रक्त के सफ़ेद कणों को ‘वीर सिपाही’ कहा गया है क्योंकि ये रोगों के कीटाणुओं को शरीर में घुसने नहीं देते, उनसे डटकर मुकाबला करते हैं। ये हमारी बहुत-से रोगों से रक्षा करते हैं।
प्रश्न 6.
ब्लड-बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?
उत्तर
ब्लड-बैंक में दान किए गए रक्त को सुरक्षित रूप में रखा जाता है। किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़े तो उसके लिए किसी भी रक्त-समूह का रक्त वहाँ से लिया जा सकता है। इससे मरीज़ की जान बच सकती है।
प्रश्न 7.
साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है
सफ़ेद कण लाल कण
साँस नली फेफड़े
उत्तर
लाल कण।